8600 रुपये के खरीदे कपड़े, फर्जी paytm ऐप से भुगतान कर लगाया चूना

0
432

नई दिल्ली: अगर आप Paytm एप का इस्तेमाल करते हैं सावधान होने का वक्त आ गया है। खबर है कि राजधानी में फेक Paytm ऐप के जरिए एक दुकानदार को 8600 रुपयों का चूना लगा है। लूट का शिकार हुए साहिबाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

पुलिस के मुताबिक, साहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में परिवार सहित रहने वाले दिनकर गुप्ता की साउथ दिल्ली के व्यस्त बाजार लाजपत नगर में ऑसम कलेक्शन नाम से गारमेंट शॉप है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम कार में सवार चार युवक उनकी दुकान पर आए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों युवकों ने उनकी दुकान से 8600 रुपये की खरीदारी की और पेटीएम से भुगतान की बात कही। युवकों ने उनका सामने ही बाकायदा पेमेंट भी किया, लेकिन उनके पास पेमेंट से संबंधित कोई मैसेज नहीं आया।

इस पर युवकों ने कहा कि कई बार सर्वर धीमा रहता है तो पेमेंट रिसीव होने में देर लगती है. युवकों ने अपने मोबाइल पर ही उन्हें पेमेंट हुआ दिखाया और उसका स्क्रीन शॉट भी उन्हें भेज दिया। इसके बाद युवक खरीदे कपड़े लेकर चले गए।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि युवकों के चले जाने के बाद देर शाम तक उनके पेमेंट वॉलेट में पैसे नहीं आए तो उन्होंने पेटीएम के कॉल सेंटर पर फोन किया। पेटीएम कस्टमर केयर से भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

आखिरकार कई बार फोन करने और शिकायत करने पर पेटीएम कस्टमर केयर से उन्हें बताया गया कि जिस पेटीएम आईडी से वह पेमेंट मिलने की बात बता रहे हैं, वह किसी फर्जी पेटीएम ऐप से किया गया है, इसलिए उनके पीटीएम वॉलेट में अब वह पैसे नहीं आएंगे।

पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है और उसके आधार पर लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पीड़ित दुकानदार ने साथ ही पेटीएम पर भी उन्हें पूरे 24 घंटे अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है। खैर ये खबर आपको सावधान करने के लिए है क्योंकि नोटबंदी के बाद से पेटीएम का चलन तेज हुआ है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें