महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

25
हनुमानगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरे दिन जारी रहा। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न होगा। कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण और शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य ट्रेनर टीना डोडा, अरविंद पाल कौर, मधु महाजन, गुलजार बानो और निशान रहे, जिन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और पोषण को सुदृढ़ करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
मुख्य प्रशिक्षक टीना डोडा ने बताया कि यह “पढ़ाई भी, पोषण भी” अभियान के तहत आयोजित द्वितीय शिविर है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर छोटे बच्चों को बेहतर पोषण और गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है ताकि कार्यकर्ताओं को आधुनिक तरीकों से प्रशिक्षित किया जा सके।
अरविंद पाल कौर ने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र में 80 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इसी तरह के अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शेष आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी नई गतिविधियों और शिक्षण तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।