संगरिया रोड पर दुकानदारों ने किया चक्का जाम, नगर परिषद आयुक्त ने दिलाया आश्वासन

20
हनुमानगढ़। संगरिया रोड के दुकानदारों और स्थानीय व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार, 9 मार्च को लगभग डेढ़ घंटे तक चक्का जाम किया। व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन द्वारा सीवरेज पाइप डालने के नाम पर सड़क को तोड़ दिया गया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी उसका पुनर्निर्माण नहीं किया गया है। इससे यातायात बाधित हो रहा है और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस विरोध प्रदर्शन में रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, मनीष बलराम मक्कसर, पृथ्वी खींचड़, खैरातीलाल मित्तल, अमरजीत, बिल्लू सेठ, गुरजीत सिंह, कृष्ण नैन,   बीएस पेंटर बहादुर सिंह चौहान शेर सिंह शाक्य अफसर अली बसंत सिंह श्याम सुंदर, रज्जाक खान, कुलदीप सिंगला मनीष मक्कासर लाल चन्द्र एडवोकेटऔर राजेंद्र झोरड़ सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।
रामेश्वर वर्मा ने कहा कि हाल ही में सीसी रोड के रूप में बनाई गई सड़क को तोड़ दिया गया, लेकिन अब तक उसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ। सीवरेज पाइप डाले जाने के बाद भी सड़क पर मिट्टी और मलबा पड़ा हुआ है, जिससे रोजाना दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।