शूटिंग वॉलीबॉल के वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया

0
144

हनुमानगढ़। दिल्ली ज्वाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शूटिंग वॉलीबॉल के वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। उक्त वर्ल्डकप में पूरे विश्व से अनेकों टीमों ने भाग लिया। उक्त टीम में हनुमानगढ़ के गांव मल्लड़खेड़ के खिलाड़ी जसविन्द्र सिंह जस्सा ने टीम की कप्तानी करते हुए विश्व स्तर पर भारत, राजस्थान, हनुमानगढ़ व अपने गांव मल्लड़खेड़ा का नाम रोशन किया है। मंगलवार को खिलाड़ी जसविन्द्र सिंह जस्सा के हनुमानगढ़ पहुचने पर जंक्शन खेलप्रेमियों द्वारा जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। खेल प्रेमी रायसाहब मल्लड़खेड़ा ने बताया कि गांव मल्लड़खेड़ा से अनेकों युवा शूटिंग वॉलबॉल में उच्च स्तर पर राजस्थान को गोरान्वित कर रहे है और अब खिलाड़ी जसविन्द्र सिंह ने विश्व स्तर पर भारत व राजस्थान का नाम रोशन किया है।

उन्होने कहा कि इन खिलाड़ियों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा किसी भी तरह की सुविधाएं उपलब्ध नही करवाई जा रही। उन्होने राजस्थान सरकार ने अपील की है कि उक्त खेल में से भी राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को नौकरी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाए, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े। शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व कोच जनक सिंह ने बताया कि भारत का फाईनल मुकाबला कनाड़ा के साथ हुआ जिसमें भारतीय टीम के सदस्य जसविन्द्र सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए 2-0 के स्कोर से भारत को जीत दिलाई।

उन्होने कहा कि जसविन्द्र सिंह के पिता अमरजीत सिंह आम किसान परिवार से है और खेती के सहारे उन्होने अपने बेटे जसविन्द्र को हर सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। इस मौके पर महेन्द्र सिंह, सर्वजीत सिंह, अमरीक सिंह, जगजीत सिंह, रायसाहब चाहर , अमर सिंह चाहर,कुलदीप चाहर अंतराम चाहर विनोद चाहर अजय गढ़वाल वीर सिंह शमशेर सिंह जगन गिल, सुरेन्दर बराड़, कपिल, अमित व अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।