होकाई शूटिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
155

हनुमानगढ़। जंक्शन में होकाई शूटिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, छात्र नेता अभिमन्यु पूनिया ,जिला परिषद मनीष मक्कासर, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा, चाणक्य क्लासेज के निदेशक राज तिवाडी, सुखदेव हजारा, गोसेवक विजय जांगिड़ मक्कासर, पार्षद नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह चहल, अरुण खिलेरी थे। प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के अनेकों खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जिले के शूटिंग खिलाड़ियों को उचित मंच देने के लिए शूटिंग के महत्वपूर्ण राह है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है अवश्य ही जिले के खिलाड़ी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नए आयाम स्थापित करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।