सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

299

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या में शामिल दोनों आरोपी रोहित राठौड और नितिन फौजी को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ सेक्टर 22 A से गिरफ्तार किया है। इससे पहले साजिशकर्ताओं में शामिल रामवीर (23) पुत्र सतवीर को जयपुर पुलिस ने शनिवार को उसके गांव से गिरफ्तार किया है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा है कि राजस्थान पुलिस पति की हत्या करने वालों का एनकाउंटर कर दे। उन्होंने कहा कि अगर एक आवाज लगा दी तो हालात खराब हो जाएंगे। इसलिए 72 घंटों में आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया जाए, नहीं तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बता दें, 5 दिसंबर को दिनदहाड़े 2 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बदमाशों की फायरिंग में नवीन शेखावत की भी मौत हो गई थी। नवीन ही बदमाशों को गोगामेड़ी के घर ले गया था। गोगामेड़ी की हत्या के बाद अस्पताल के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू हो गया था। राजपूत समाज के लोग काफी संख्या में जमा हो गए थे। अगले दिन राजस्थान बंद रखा गया था।

ये भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में कि पहली गिरफ्तारी…शूटर से खास कनेक्शन

ये भी पढ़ें: गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में विरोध, फौजी ने मारी थी गोली, साजिश के पीछे इस चर्चित गैंग का हाथ, जानें अबतक क्या-क्या हुए खुलासे

ये भी पढ़ें: Breaking News: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या, पढ़ें पूरा मामला?


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।