आंगनवाड़ी केंद्र 33बी में शूज बैंक मुहिम के तहत शूज वितरण किया

0
131
हनुमानगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश  सोलंकी द्वारा टाउन के आंगनवाड़ी केंद्र 33बी में शूज बैंक मुहिम के तहत शूज वितरण किया गया समाजसेवी राजेश दादरी का अमूल्य योगदान जन समुदाय से बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम में सहयोग करने की अपील आज शूज बैंक मुहिम के तहत वार्ड नंबर 33 बी  में आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रवेश सोलंकी व सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल द्वारा शूज बैंक मुहिम के तहत बेटियों को  बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम की टीभ के सहयोग से किया गया महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी ने बताया कि   बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम के संस्थापक  ने स्वप्रेरणा से बेटियों को शूज व बेटियों के खाते खुलवाने के संबंध में उनसे संपर्क किया सोलंकी ने कहा की इस तरह के समाजसेवी व्यक्ति अपने आप आगे आकर सहयोग कर रहे हैं.
इससे निश्चित रूप से हम आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कर देंगे   उपनिदेशक ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से पांच-पांच बेटियों को गोद लिया जाएगा लगभग हनुमानगढ़ टाउन के 44 आंगनवाड़ी केंद्रों से 200 बेटियों को गोद लिया जाएगा बेटियों को गोद लेकर उनके  100 रुपए के अकाउंट खुलवाए जाएंगे और उन में हर महीने 100 रुपए जमा करवाए जाएंगे अकाउंट्स कम से कम 10 साल के लिए खुलवाए जाएंगेऔर बेटियों की बेसिक रिक्वायरमेंट स्कूल शूज, स्टेशनरी ,लंचबॉक्स, वाटर बोतल ,स्कूल बैग व अन्य बेसिक रिक्वायरमेंट पूरी की जाएगी इसके लिए इन्होंने बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढ़ाओ की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया सुपरवाइजर टीना डोडा ने बताया कि आज तक लगभग 55 बेटियों के सभी डाक्यूमेंट्स पूरे कर उनके बैंक अकाउंट खुलवाए जा चुके हैं और जल्दी वे टीम के टारगेट 200 बेटियों के खाते को पूरा कर लेंगी सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन जितेंद्र गोयल ने बताया कि शूज बैंक मुहिम की  टीम पिछले 4 महीने से लगातार सरकारी स्कूल की बेटियों को शूज वितरण का कार्य जमीनी स्तर पर कर रही है अब तक इस मुहिम के तहत 2200 से अधिक बेटियों को शूज बनाकर उनके पैरों को मजबूत किया जा चुका है.
इसके लिए समाजसेवी राजेश दादरी साधुवाद के पात्र है कि वे लगातार कुछ न कुछ नवाचार पिछले 7 सालों से जमीन स्तर पर बेटियों के संबंध में करते आ रहे हैं मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि राज्य स्तरीय या फिर जिला स्तरीय सहायता प्रशासनिक स्तर पर जब भी उन्हें जरूरत होगी वे हमेशा प्रशासनिक स्तर व बाल कल्याण समिति के स्तर पर हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे बेटी बचाओ की पूरी टीम को साधुवाद कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक के चीफ मैनेजर मधुसूदन जी शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा दूसरे चरण के 24 आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिक्षाप्रद कीटों का वितरण करने के लिए जब भी समय दिया जाएगा वे तुरंत 24 शिक्षाप्रद किटों का वितरण आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से करेंगे कार्यक्रम के संयोजक राजेश दादरी ने समाजसेवी रविंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस आंगनवाड़ी केंद्र को कुर्सियां रविंद्र गुप्ता के सहयोग से दी जा रही है इसके लिए उनका साधुवाद  इस मुहिम से निश्चित रूप आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को लाभ मिलेगा.
राजेश दादरी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक प्रवेश जी सोलंकी , सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल , रविंद्र गुप्ता व  मधुसूदन शर्मा का विशेष रुप से आभार समाज को इन जैसे समाजसेवी व्यक्तियों की ही आवश्यकता है’ ’कार्यक्रम में उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर टीना डोडा, 33 बी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रिंकू पारीक, आशा सहयोगी स्नेहलता वर्मा व सहायिका गोमती देवी  का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनकी आंगनवाड़ी में  कार्यक्रम रखा और उन्होंने व उनके सभी सहयोगिन साथियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग किया’

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।