जूता घोटाला: बिना जूते स्कूल जाने को मजबूर 50 हजार बच्चे, जानिए क्या है मामला

0
876

उत्तर प्रदेश: देश में आए दिन किसी ना किसी चीज को लेकर घोटाले हो रहे हैं और प्रशासन के अधिकारी आंख बंद करे बैठे है। ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ का है। खबर है कि यहां के 50 हजार स्कूली बच्चों को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल की पोल पटी खुली है। यहां जूता घोटाले की आशंका बताई जा रही है। दरअसल, यहां पढ़ने वाले कुछ बच्चों को सरकार की योजना में से महज एक पैर का ही जूता उपलब्ध हुआ। जूता सप्लाई करने वाली कंपनी ने 12 महीने की गारंटी और वॉरंटी दी थी, लेकिन कई बच्चों के जूते 4 महीने में ही बुरी तरह से फट गए। राज्य सरकार ने इस बाबत बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग ने यह स्वीकार किया है कि 2.11 लाख जोड़ी जूते बांटे गए थे, जिनमें 52,000 जोड़ी जूते खराब ही आए थे और उन्हें बदलने के लिए कंपनी के पास वापस भेजा गया है।

इसके अलावा 23,234 जोड़ी मोजे भी खराब गुणवत्ता वाले निकले जिन्हें बदलने के लिए आपूर्तिकर्ता के पास वापस भेजा जा चुका है। अलीगढ़ में 1776 प्राइमरी स्कूल और 735 जूनियर हाई स्कूल हैं। अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जूते पावरटेक इलेक्ट्रो इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा और मोजे खादिम इंडिया लिमिटेड के द्वारा सप्लाई किए गए थे।

5000 जूते खराब निकले-
यादव कहा कि आपूर्तिकर्ता बताए जाने के 15 दिनों के भीतर खराब स्कूल बैग, जूते और मोजे बदलने के लिए उत्तरदायी होगा। उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों में जूते और मोजे पहुंचाने से पहले उनकी जांच हुई थीं, लेकिन उनमें से कुछ खराब गुणवत्ता वाले निकल गए। लोढ़ा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि उनके ब्लॉक में 23 डिब्बों में एक-एक जूता ही निकला और 5000 जोड़ी जूते खराब थे। उन्होंने बताया कि सभी खराब जूतों को बदलवाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के पास भेजा गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूीलों के करीब 1.54 करोड़ बच्चों को स्कूल बैग, जूते और मोजे वितरित करने की पहल शुरू की थी। सरकार ने स्कूल बैग खरीदने के लिए 219 करोड़ रुपये और जूतों के लिए 266 करोड़ रुपये खर्च किए। एक जोड़ी जूतों की कीमत 135.75 रुपये और मोजों की कीमत 21.85 रुपये बताई गई है। जूतों और मोजों की ये खरीद 2017 में जुलाई से अक्टूबर के बीच की गई थी।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )

Comments