जरूरतमंद 85 छात्र छात्राओं को जूते जुराबे का वितरण किया गया

129

हनुमानगढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एस एन एम में शूज बैंक मुहिम के तहत विद्यालय के जरूरतमंद 85 छात्र छात्राओं को जूते जुराबे का वितरण किया गया । जिसमें मुहिम के संचालक राजेश दादरी ने मुहिम की जानकारी देते हुए बताया कि 950 शूज व शॉक्स का वितरण हो चुका है ।जिसमें सभी शहरवासी व जिला प्रशासन का सहयोग रहा, शूज शॉक्स सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को ही वितरण किए जा रहे हैं ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील अरोड़ा लायंस क्लब के वी डी जी ने की, जिनका स्वागत दानदाता सतविंदर सन्धा ने किया । आए हुए मुहिम के अन्य सदस्यों का विद्यालय परिवार की तरफ से माला पहनाकर स्वागत किया गया ।  कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा मुहिम के तहत विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण से किया । ध्वजारोहण के दौरान दादरी द्वारा लगाए गए उद्बोधन से  विद्यालय प्रांगण देशभक्ति की भावना से भाव विभोर हो गया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दादरी ने बताया कि आज 1102 वा ध्वजारोहण किया जा रहा है । जिसमें आए हुए अतिथियों ने भाग लिया ।प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला ने मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शूज बैंक की स्थापना एक नेक कार्य है कार्यक्रम में आए हुए अतिथि भूपेंद्र लांबा से सभी बच्चों को बैग उपलब्ध कराने की गुजारिश की जिसको लांबा जी ने सहर्ष स्वीकार कर जल्द ही बैग उपलब्ध कराने का कहा । इस के प्रेरणा स्रोत दादरी जी रहे । कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती नवनीत कौर ने भाग लिया और पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं की जानकारी दी, श्रीमती उषा बब्बर ने मंच संचालन करते हुए मुहिम की प्रशंसा की व संचालन दल का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ सदस्य श्रीमती निर्मला, श्रीमती माया, श्रीमती संतोष का सहयोग रहा । दल सदस्य मोहित बलाडिया, पवन शर्मा तथा ग्रामीणों ने भाग लिया । श्रीमती कुलदीप कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं प्रेषित की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।