शोएब ने बेटे को हाथ में लेकर कहा..जिंदगी का बेहतरीन कैच पकड़ा है

406

पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब अख्तर ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी कि वह पिता बन गए है। जी हां शोएब के घर बेटे का जन्म हुआ है साथ ही उन्होंने कहा जिंदगी का बेहतर कैच मैंने आज लिया है। आपको बता दें शोएब ने दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं और बेगम बेबी ब्वॉय के पेरेंट्स बन गए हैं. क्या फीलिंग है… अल्लाह का शुक्रिया.’

लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही शोएब अख्तर ने एक और ट्वीट किया और वो वहां गलती कर पाए। शोएब ने लिखा, ‘मां और लिटिल एंजल ठीक हैं। एक जिंदगी को इस दुनिया में लाना सबसे बड़ा चमत्कार है। रावलपिंडी एक्सप्रेस अब एक प्राउड पापा है।’

ये भी पढ़े: ये चीजें खाएंगे तो बचे रहेंगे सर्दी और प्रदूषण से…

दरअसल शोएब अपनी कमज़ोर अंग्रेजी के लिए सुर्खियां बटौरते रहे हैं और इस बार तो एक बहुत बड़ी खुशी के मौके पर इसका शिकार हो गए।

ये भी पढ़े: संभल जाएं! इयरफोन के इस्तेमाल से होती है ये चार बीमारियां

ये भी पढ़े: Video: देखिए जब पेंग्विन को मिला प्यार में धोखा तो उसने कैसे लिया बदला…