संस्कृत सुभाषित स्पर्धा में प्रस्तुत किए श्लोक

669

शाहपुरा-संस्कृतभारती चित्तोड़ प्रान्त द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत सुभाषितम् व श्लोक पाठ प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभाग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया की सुभाषित श्लोक स्पर्धा में 118 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराते हुए तीन वर्गो में 350 श्लोको व सुभाषितो को संगीत व छन्द बद्ध लय के साथ नीति:व भक्ति परक श्लोको को गाकर सबका मन मोहा।
प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ यज्ञ आमेटा ने बताया कि यह प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग कक्षा 5 से 8, वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तथा महाविद्यालय वर्ग में आयोजितं हुई, जिसमे छात्रों द्वारा 3 श्लोक की प्रस्तुति बड़े उत्साह से संस्कृत में अपना परिचय देकर सस्वर राग लय , छन्द, गति के साथ दी गई।
शाहपुरा जनपद संयोजक भगवान लाल गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों ने सुन्दर तरिके से कम शब्दो में सर्वोत्तम विचारो का ज्ञान जो हमारें संस्कृत साहित्य मे भरा हुआ है, इसी छन्द बद्ध ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में संस्कृतभारती के संकल्प को पूरा करने में मदद की।
इस अवसर पर उदयपुर से महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, माउंट लिट्रा ज़ी, आलोक विद्यालय पंचवटी, विट्टी इंटरनेशनल, विद्यानिकेतन से 4, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, इंडो अमेरिकन अजमेर से सेंट एसलम, क्रिएटिव ब्रेन अकादमी राजसमन्द, निम्बार्क सराड़ा, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय व राजस्थान हरियाणा छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि से भी छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या, पूजा गुर्जर, परमेश्वर सुथार,गणपत कोली,अंजू जांगीड़,निशा गुर्जर, सांवर लाल गुर्जर, देवी लाल प्रजापत, कैलाश चन्द्र मेघवाल,हनुमान शर्मा,ममता कटारिया, सेना कुमावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।