ढीकोला गांव के शिव माली इस संक्रान्त पे इंदौर में ऐसी पतंग उड़ाने वाले हे जिसे लोग देखते रह जायेंगे

0
914

संवाददाता भीलवाड़ा। ‌शिव माली इंदौर में पतंग उड़ाएंगे वह दिखने में साधारण पतंग हे बल्कि हे नही ऐसी पतंग अभी तक इंदौर में किसी ने नही उड़ाई होगी वेसी पतंग शिव माली उड़ाएंगे उस पतंग की खास बात यह रहेगी की आसमान में जब उसे देखेंगे तोह वह एक पतंग नही 15 से 20 पतंग एक साथ नज़र आएगी जी ये बिलकुल सच हे की शिव माली एक पतंग नही 15 से 20 पतंग साथ में उड़ाते हे वो भी एक ही धागे में यह बहुत सोचने वाली बात हे बहुत लोग पतंग उड़ाते हे पर यह पतंग सबसे अलग हे एक पतंग उड़ाने में भी बहुत मेहनत लगती हे और शिव इतनी पतंग एक साथ उड़ा लेते हे शिव माली का बचपन से शोक हे वो जाने माने आर्टिस्ट भी हे और अच्छे पतंगबाज़ भी हे ये पतंग पूरी एक साथ मार्केट में नही मिलती हे शिव ने इसे खुद एक एक पतंग को जोड़कर बनाई हे वो इंदौर के शान्तिनाथ पूरी कॉलोनी में इस पतंग को उड़ाएंगे पूरा शान्तिनाथ पूरी क्षेत्र देख सकेगा और इंदौर की पब्लिक को शिव के सोशल मिडिया अकॉउंट के ज़रिये दिखाया जायेगा इस पतंग को तैयार करने में 5 दिन लग गए शिव की छोटी बहन ( ममता माली ) एवं छोटे भाई ( विवेक तिवारी ) ने मदद की , और अगर इस पतंग में कुछ बाँधा नही आई तोह ये पतंग हवा बंगला से फुठी कोठी चौराहे तक के एरिया में वो पतंग नज़र आ सकती हे 2 मंज़िल के मकान की छत पे से उड़ाई जायेगी बहुत मुश्किल होगा पतंग उड़ाना क्योकि वो पतंग बहुत लम्बी होगी और शिव बहुत जल्द ढीकोला गांव में आकर ये पतंग उड़ाएंगे जिसे पूरे गांव के वासी भी देख पाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।