शिव माली ने तय किया हे की इस नवरात्री में यह कालका माता जी की पैंटिंग ढीकोला गांव के माँ चामुंडा देवी के मंदिर में नज़र आएगी

0
1368

संवाददाता भीलवाड़ा। यह पेंटिंग पिछले वर्ष की नवरात्री के समय बनाई गयी थी और ये ‌पेंटिंग इंदौर के उच्च शिक्षा मंत्री ( श्री जितु पटवारी ) जी नवरात्री के 9 दिनों तक बड़ा आयोजन रखते हे इंदौर में ( लक्ष्य गरबा महोत्सव ) के नाम से प्रसिद्ध हे ये पेंटिंग वहां लगायी गयी थी पेंटिंग को ढीकोला गांव के भैरुलाल माली के बेटे जाने माने आर्टिस्ट शिव माली ने बनाई ,शिव माली ने महाकाली माता जी के गले में मुंडमाला एवम् क्रोधित विक्राल रूप पेंटिंग में बनाया गया, इंदौर के दर्शको को 9 दिनों तक गरबा महोत्सव में इस पेंटिंग को दर्शाया गया इस पेंटिंग की चोड़ाई 5 फ़ीट ,लम्बाई 8 फ़ीट है अब ये पेंटिंग शिव माली जी ढीकोला गांव में बने माँ चामुंडा देवी के मंदिर में लगायी जायेगी ll पेंटिंग को बनाने में 5 दिन का समय लगा और गांव में शिव माली के साथ उनके मित्र सुमन सेन , सुरेश भाट, राजेंद्र जाट , पिंटू कहार , डैनी खंडेलवाल ने मिलकर सहायता की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।