उपनगर पुर में बेजुबान प्राणी के लिए वरदान साबित हो रहा है शिव बालाजी गौ सेवा संगठन

0
233

संवाददाता भीलवाड़ा। जहाँ पूरे भारत ओर विश्व करोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और लोकडाउन जैसी परिस्थितियों से गुजर रहा हे इस बीच बहुत से संगठन एक दूसरे की मदद के लिये आगे आये है लेकिन बेजुबान प्राणी को कोई सहारा नही है। इसी बीच उपनगर पुर के शिव बालाजी गौ सेवा संगठन जो 6 साल से पुर मे कार्यरत है जो 11 मई से लगातार इन निराश्रित गौ माता व नंदी देव को प्रतिदिन 1500 किलोग्राम हरा चारा सुबह शाम पुर के चारो तरफ व पुर के अंदर गली मोहल्लों में वितरण कर रहा है। व घायल व बीमार गौ माता व नंदी का उपचार भी करते है और उनको पशु चिकित्सालय भेजते। प्रदेश मंत्री दीपक भारद्वाज ने बताया की पुरवासियों ने संगठन का अच्छा सहयोग किया और सहयोग राशि भी देते है। और साथ ही मुम्बई, सूरत और अहमदाबाद जैसे महानगरो से भी सहयोग राशि प्राप्त होती है। रोजाना गौ सेवक टीम के जिला प्रमुख शुभम लोयमा ,जिला अध्यक्ष गिरिराज सुथार,मोनू सिंघवी,संजय पारीक, हरीश जोशी,मंगलेशवर राजोरा,सोनू सेन,रवि झाडोलिया,नीलेश टेलर,गोपाल चेचानी आशुतोष जोशी, आशीष टेलर,राज आचार्य,अमन पारशर रक्षित छिपा व राहुल राजोरा मिलकर अलग अलग वाहन पे पुर के सभी तरफ हरा चारा जिम्मेदारी से निर्वहन करते है इस कार्य की लोगों ने सराहना की

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।