शिवसेना तहसील स्तर की कार्यकारिणी घोषित

0
328

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा शिवसेना की तहसील कार्यकारिणी की घोषणा नारायण लाल कुमावत ने जिला प्रमुख आशीष जोशी के आदेशानुसार व संत राम विश्वास रामसनेही की अनुशंसा पर की जिसमें तहसील उपप्रमुख विनोद धाकड़ , व महामंत्री शिवराज कुमावत कार्यकारणी सदस्य शिवराज चारमिल को मनोनीत किया गया व युवा सेना तहसील प्रमुख पर राम किशन कुमावत को मनोनीत किया गया।
इनको कार्यकारिणी को विस्तार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर गोविन्द धाकड़ दीपक सोनगरा नगर प्रमुख गोकुल तेली पप्पू लाल बैरवा , उपसरपंच बजरंग वैष्णव राहुल धाकड़ आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।