चमकता जीवन सेवा संस्थान का नववर्ष 2021 केलेंडर विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों से विमोचित

233

नववर्ष देश एंव प्रदेश के लिए सुख समृद्धि ओर शांति लेकर आए विधानसभा अध्यक्ष जोशी

संवाददाता भीलवाड़ा। नववर्ष 2021 प्रदेश एंव देश के लिए सुख समृद्धि ओर शांति लेकर आए , पिछले लम्बे समय से कोरोना महामारी झेल रहे देशवासियों को इस महामारी से राहत मिले । यह कहना है विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी का । विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने जयपुर में चमकता जीवन सेवा संस्थान द्वारा नववर्ष 2021 के केलेंडर का विमोचन करते हुए देशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए नशे दूर रहने की अपील की । इस दौरान उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना की । संस्थान अध्यक्ष चेतन पारीक में उन्हें संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए संस्थान अवलोकनार्थ भीलवाड़ा आने का न्योता दिया जिसे स्वीकार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने भीलवाड़ा प्रवास के दौरान संस्थान आने का आश्वासन दिया । संस्थान अध्यक्ष पारीक ने बताया की संस्था का संकल्प नशा रूपी गंदगी को देश समाज से दूर भगाने का है । नशे से दूर रहने का संदेश देता यह कैलेंडर भीलवाड़ा शहर के प्रमुख स्थलों पर निशुल्क वितरित किया जाएगा जहां लोग नशे से होने वाले नुक्सान को प्रतिदिन इस कैलेंडर के माध्यम से देख सकेंगे और नशा नहीं करने का संकल्प लेंगे . इस दौरान मांडलगढ़ प्रधान सतीश चंद्र जोशी , वैभव पारीक , शैलेंद्र व्यास आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।