खेल डेस्क. भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते फ्रैक्चर के चलते वर्ल्डकप 2019 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह विकेटकीपर ऋषभपंत लेंगे। धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। उन्होंने इस दौरान 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले खबर थी कि उन्हें तीन हफ्ते के लिए बाहर किया है लेकिन अब जो खबर आई है वह भारतीय फैंस के लिए काफी बुरी है।
Official Announcement 🚨🚨 – @SDhawan25 ruled out of the World Cup. We wish him a speedy recovery #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/jdmEvt52qS
— BCCI (@BCCI) June 19, 2019
बीसीसीआइ (BCCI) की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है और बताया जा रहा है कि वो जुलाई के मध्य तक ही ठीक हो पाएंगे। रिषभ पंत अब धवन की जगह टीम में शामिल कर लिए गए हैं। बता दें रिषभ को इस विश्व कप के लिए पहले टीम में शामिल नहीं किया गया था जिसे लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे।
Following several specialist opinions, he will remain in a cast until the middle of July and therefore will not be available for the remainder of #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 19, 2019
इसके बाद रिषभ को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया था। बाद में धवन के चोटिल होने पर उन्हें बैकअप के तौर पर इंग्लैंड बुला लिया गया था और अब वो आधिकारिक तौर पर टीम का हिस्सा बन गए हैं।
क्या कहते हैं आईसीसी के नियम
नियमों के मुताबिक, किसी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट तब ही लिया जा सकता है जब खिलाड़ी पूरे टूर्नमेंट से बाहर हो। ऐसे में भारतीय टीम को तय करना होगा कि वे धवन की चोट की गंभीरता को समझने का वक्त लें या फिर उन्हें बाहर करके किसी खिलाड़ी हो शामिल कर लें।
ये भी पढ़ें:
बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह WhatsApp पर करें मैसेज Save
नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला, जानिए ‘चमकी’ के फैलने की असली वजह क्या है?
HIV से इस राज्य में 1 साल के अंदर हुई 2400 से अधिक लोगों की मौत
PM मोदी ने विपक्ष को चौंकाया, ओम बिड़ला को बनाया लोकसभा अध्यक्ष
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं