बेरा चौराहे पर अंडरब्रिज नहीं बनाने से पशुओं को सड़क क्रॉस कराने में चरवाहे परेशान

0
325

संवाददाता भीलवाड़ा। अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकार हर आबादी क्षेत्र मे अंडर ब्रिज बना रही है लेकिन अजमेर से भीलवाड़ा तक एक जगह ऐसी है जहां ठेकेदार की लापरवाही के हैं या सरकार के आदेश ल का इंतजार जब तक सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान जा चुकी होगी लेकिन इनकी परवाह नहीं तो जनप्रतिनिधियों को है और नहीं अधिकारियों को क्योंकि आदेश तो केवल कागजों में ही समा जाते हैं ऐसा ही अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेरा चौराहा पर किसानों के साथ हो रहा है किसान अपने पशुओं को घरों से जंगल में चराने के लिए निकलते हैं तो दिन में दो बार रोड क्रॉस करना पड़ता है जिसमें कहीं बाहर पशु वाहन की चपेट में आने से मौत के घाट उतार जाते हैं और किसान निराश होके घर पर जाते हैं लेकिन उनकी पीड़ा आज दिन तक कोई नहीं समझ पाया क्योंकि नेशनल हाईवे पर अंडर ब्रिज नहीं है तो किसान अपने पशुओं को रोड क्रॉस कैसे करवाएगा बेरा चौराहे पर 5 गांव के बालेसरिया इंदिरा कॉलोनी रूपाहेली खुर्द दीनदयाल नगर बागड़ी खेड़ा हाथीपुरा अलीनगर कहीं आसपास के किसानों की हाईवे की दूसरी तरफ जमीन है और रोजाना इधर उधर क्रॉस करना पड़ता है सरकार भले ही अंडर ब्रिज बनाना भूल गई लेकिन किसान सरकार को जगाने के लिए उच्च अधिकारियों से लेकर जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है कि बेरा चौराहे पर अंडर ब्रिज बनाना अति आवश्यक है नहीं तो किसानों का जीना हराम हो जाएगा और किसान अपने पशुओं को कहां लेकर जाएंगे किसानों ने बताया कि रोजाना हमारे पशुओं को रोड क्रश कराने के लिए तीन लोग मौजूदा सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है वह भी आधा घंटा इंतजार करने के बाद जब दोनों साइड कोई वाहन नहीं आए तो पशुओं को रोड क्रॉस करवाया जाता है कभी थोड़ी नजर चुक जाए तो वाहन पशुओं को चपेट में ले लेते हैं इसीलिए किसानों का तो राम रुखाला है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।