हनुमानगढ़। जंक्शन सुरतगढ़ बाईपास पर रविवार को शीतला माता मन्दिर भवन का शुभारम्भ व माता की नवनिर्मित मूर्ति की स्थापना पार्षद संजय सांसी, बार संघ सचिव राजकुमार बारोटिया, बलवीर शेखावत, इंदरजीत ,दौलतराम मीणा सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के साथ किया गया। वार्डवासी सीतो देवी ने बताया कि पिछले 25 सालों से यहां बिना किसी भवन के माता की विधिवत पूजा अर्चना पूरी खुंजा के वार्डवासी करते है और अब समस्त वार्डवासियों के सहयोग से लगभग 2 लाख रूपये मन्दिर का नवनिर्मित भवन व माता की नवनिर्मित मूर्ति की स्थापना की गई है। उन्होने बताया कि यहां माता की बहुत मान्यता है। मान्यता है कि यहां जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना मांगता है वह अवश्य पूर्ण होती है। साथ ही दूर दूर से श्रद्धालु नंगे पैर अपने मन्नते उतारने आते है। उन्होने बताया कि विधिवत हवन यज्ञ के साथ आज मूर्ति स्थापना समपन्न करवाई गई है। हवन यज्ञ के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भण्डारा ग्रहण किया। उक्त शीलता माता की मूर्ति दौलतराम मीणा द्वारा निःशुल्क बनाकर मन्दिर में स्थापित करवाई गई है। इस मौके पर लच्छो देवी, सुमन देवी, सीतो देवी, कमलेश देवी, विजय , इन्द्रजीत, गुरदत्ती, विक्की सांसी, सोनू कुमार, प्रकाश कुमार सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।