रंग गुलाल एवं मिठाई के डिब्बे बाटकर होली की खुशियां सांझा की

143

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा होली के अवसर पर जरूरतमंद परिवार के लोगों को रंग गुलाल एवं मिठाई के डिब्बे बाटकर होली की खुशियां सांझा करी। जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा गाड़िया लोहार, 2 केएनजे, झुग्गी झोपड़ी, कच्ची बस्तियों में निवास कर रहे लगभग 317 जरूरतमंद परिवारों रंग गुलाल मिठाई के डिब्बे वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि त्यौहार की खुशियां सभी के साथ साझा करने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि परिषद ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ होली का त्यौहार मनाया साथ ही उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, रामलाल कांवलिया, कुरडाराम, गोपी किशन स्वामी, सुरेश कौशिक, सचिन त्यागी, नाथूराम कालवा, गिरिराज शर्मा, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र जैन, जगजीत सिंह टोनी ,सावित्री स्वामी, गायत्री भार्गव ,काजल किरण, सुमित्रा यादव, भावना, रामी देवी स्वामी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।