शामलात जाग्रति रथ को किया हरि झंडी दिखाकर रवाना

0
208

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले की कोटडी तहसील के सवाईपुर ग्राम मे आज मंगलवार को फाऊंडेशन फोर ईकोलोजीकल सिक्योरिटी संस्था की ओर से शामलात सप्ताह के तहत शामलात के रथ को सवाईपुर ग्राम के सरपंच महावीर सुवालका ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया एफ ई एस संस्था के कैलास चंद्र बलाई ने बताया कि शामलात सप्ताह के तहत इसकी जाग्रति के लिए शामलात के प्रति ग्रामीण जागरूक हो इसके लिए यह रथ रवाना किया जो कोटडी तहसील के विभिन्न गांवों में जाकर रथ के माध्यम से शामलात की महत्वता तथा सबका शामलात मे समान अधिकार की जाग्रति के लिए यह रथ घुमेगा रथ को कोटडी तहसील के विभिन्न गांवों में बनी समितियों के सदस्य कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन एवं पंचायत रिसोर्स पर्सन ईस अभियान में सघनता से कार्य कर रहे हैं

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।