शक्तिपीठ मां चामुंडा माता के नेजा निकाला।

0
741

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड मुख्यालय के शाहपुरा उप तहसील क्षेत्र ढिकोला के भीमनगर गांव में शक्तिपीठ मां चामुंडा माता के नेजे की सवारी ढोल मंजीरो की करताल थाली की झंकार के साथ चामुंडा माता के मंदिर से शुरू हुई जो गांव के चारभुजा नाथ मंदिर से गांव के मुख्य मार्गो से होते हुई कचोलिया बाबा सरोवर पहुची। जहाँ नेजे का विसर्जन किया गया। माताजी के पुजारी धनाराम मीणा ने बताया कि क्षेत्र में खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रि में जागरण हुआ व दिन में बैंड बाजे के साथ माता जी का नेजा निकाला गया। इसमें गांव व आसपास के गांव से भक्तगण माता के दरबार पहुंचे वह मन्नत मांगी।इस दौरान आसपास के गांव के सभी समाज के पुरुष और महिलाएं सैकड़ों की तादाद में शामिल हुए।तथा वहां माताजी के जमाने के अच्छे संकेत दिए साथ ही महिलाएं माताजी के गीत गाती चल रही थी।
कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग ओर मास्क लगाकर के पालना की गई।कार्यक्रम में पूर्व पंचायत समिति सदस्य,मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज क्षेत्र अध्यक्ष महावीर मीणा, पुजारी धन्ना राम मीणा, ठाकुर साहब भंवर सिंह राणावत, गोपाल सिंह राणावत, नारायण सिंह राणावत,चावंड सिंह राणावत,पना मीणा,सुरेश प्रजापत ,जीवन दास वैष्णव,बबलू वैष्णव, सूरजकरण जाट,गोपाल मीणा, कान सिंह राणावत, शिवसिंह राणावत,भगवत सिंह, पूरन सिंह, नटवर सिंह,शंभू वैष्णव,रंजीत महाराज,शंकर मीणा, बालू जाट,रामस्वरूप जाट, शंकर जाट,सुरेश जाट ,कालू मीणा मगना प्रजापत , देबी प्रजापत, जीता मीणा,छगन मीणा, रामकरण मीणा,उदय लाल मीणा, रामस्वरूप वैष्णव ,चावंड जाट,रामदयाल जाट, रोशन मीणा ,भैरू मीणा,छोटू मीणा, सावर मीणा, श्याम लाल मीणा, बालू भील, कालू भील,बालू बैरवा,राजू बैरवा ,धना बैरवा,छोटू बैरवा,शंकर बैरवा,शंकर भील सहित आसपास के गांवो के ग्रामीण और समस्त भीमनगर के ग्राम वासी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।