शक्तिपीठ मां चामुंडा माताजी का नेजा निकाल कर जल में झुलाया

0
209

शाहपुरा संवाददाता शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के शाहपुरा कस्बे में पिवणीया तालाब पर एवं ढिकोला ग्राम पंचायत के भीमनगर में नवरात्रि के 9 दिन तक माता रानी की पूजा अर्चना की गई। रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ व मंगलवार बैंडबाजों के साथ माता रानी का नेजा छुआरों के साथ निकाला गया।नेजा माता जी के स्थान से कालिका माता,रेबारी बाबा,बाबा रामदेव,श्री चारभुजा नाथ, दियाडी माता, घास भैरू, खजूर वाले बाबा सगस, महादेव भगवान, संकट मोचन हनुमान जी महाराज, रोड़ा झूझार जी महाराज, श्री मांगट देव मांलाजी महाराज, भेरू नाथ, झाल वाले बाबा, शीतला माता जी, देवनारायण भगवान , खेड़ा खूठ माताजी, कचोलिया वाले बाबा, बिजासन माता कालका माता सहित पूरे गांव में निकलने के बाद गांव के सरोवर पर पहुंचा। जहा पर समस्त गांव वालो ने गांव की सुख समृद्धि हेतु मातारानी की पूजा अर्चना की और माता जी वे देवी-देवताओं को जल में झूला झुलाया गया जिसमें सभी देव स्थानों के भोपा सेवकभी शामिल रहेफिर नेजा वापस माता रानी के थान पर पहुंचा।

पुजारी धन्ना राम मोटिश,भेरू मीणा, एमपी मोटिस रामकरण मीणा कालू मीणा ठाकुर भंवर सिंह राणावत गोपाल सिंह राणावत पूर्ण सिंह राणावत,बालू जाट, रामस्वरूप जाट, नारायण सिंह राणावत, भगवत सिंह राणावत, चावंड सिंह राणावत, शिव सिंह राणावत,सुवा लाल जाट, कान सिंह राणावत,शंकर मीणा,घीलू मीणा, पोलू मीणा, रामप्रसाद वैष्णव, रणजीत मीणा, कजोड़ मीणा, उदय लाल मीणा, श्रीकिशन मीणा, सूरज करण जाट,सूर्य प्रकाश प्रजापत, देबी प्रजापत, रामधन जाट,गोपाल मीणा, पन्ना मीणा,जीता मीणा,एडवोकेट मुकेश कुमार मीणा,मोहन मीणा,राजेश कुमार मीणा, छोटे लाल मीणा, प्रेम प्रकाश मीणा, सांवर लाल मीणा,बबलू वैष्णव, शंभू वैष्णव,धन्ना बैरवा,बालू बैरवा, शंकर बेरवा ,लादू बेरवा,बालू भील,शंकर भील, शाहपुरा के भगवान कहार दुर्गा लाल कहार एवं गांव व आस पास के गांवों एवं भगवान के भक्त सेवक हजुरिया भोपा आदि व्यक्ति मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।