आंगनबाड़ी पाठशाला अमरपुरा थेड़ी बी पर मनाया शक्ति दिवस

0
173

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी की आंगनबाड़ी पाठशाला अमरपुरा थेडी बी पर महिला बाल विकास विभाग एवं जिला कलेक्टर महोदय हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार एनीमिया की रोकथाम के लिए आंगनवाड़ी पर एनीमिया मुक्त हनुमानगढ़ शक्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता जल संसाधन एवं जलदाय विभाग सहीराम यादव, ग्राम विकास अधिकारी काशीराम बागड़ी, राजस्व पटवारी अनिल सहू, कनिष्ठ सहायक पूनम वर्मा एवं वार्ड पंच रितु कंबोज उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को एनीमिया की रोकथाम की दवा का वितरण किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी जिनागल ने बताया कि आज के इस शक्ति दिवस कार्यक्रम में 5 माह से 59 माह तक के बच्चे, 5 वर्ष से 9 वर्ष के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चे, 10 से 19 वर्ष की विद्यालय नहीं जाने वाली किशोरी बालिकाएं, 20 से 24 वर्ष की  विवाहित महिलाएं, गर्भवती महिलाएं धात्री माताएं आदि इस शक्ति दिवस कार्यक्रम में लाभान्वित हुए। आशा चंद्र कैलाश ने बताया कि 5 से 59 माह है के बच्चों को आईएफए सिरप हफ्ते में दो बार और 5 से 9 वर्ष के बच्चों को एक गुलाबी गोली हफ्ते में एक बार और 10 वर्ष से 19 वर्ष के किशोर एवं किशोरी को एक नीली गोली हफ्ते में एक बार एवं गर्भवती धात्री महिलाओं को एक लाल गोली अनुशंसित खुराक का निशुल्क वितरण किया गया। सहायिका कलावती बामणिया ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार राज्य में प्रत्येक माह का प्रथम मंगलवार शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।उपस्थित अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी काशीराम बागड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि एनीमिया के बारे में जागरूक करने हेतु गतिविधियों का जो आयोजन आंगनबाड़ी पर हुआ है वह सराहनीय रहा है उन्होंने बताया कि गांव में उपलब्ध आयरन प्रोटीन और विटामिन सी के भरपूर खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन सराहनीय कार्य रहा। इस शक्ति दिवस कार्यक्रम के विभाग द्वारा मनोनीत अधिकारी अधिशासी अभियंता सहीराम यादव आंगनवाड़ी में इस कार्यक्रम को लेकर अति संतुष्ट रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में इस प्रकार के प्रयास सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर किए जाने अति आवश्यक है। ताकि जनता को इस कार्यक्रम का लाभ मिल सके। और हमारा हनुमानगढ़ एनीमिया मुक्त हनुमानगढ़ बन सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।