शाहपुरा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने 2100 दीपक प्रज्वलित कर अयोध्या श्री राम जन्म भूमि पूजन का किया स्वागत।

321

शाहपुरा-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति ने शाहपुरा नगर में प्रमुख चौराहों पर 2100 दीपक प्रज्वलित कर अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पूजन का किया स्वागत विश्व हिंदू परिषद सहजिला मंत्री एडवोकेट कैलाश धाकड़ ने बताया कि सैकड़ों वर्षो से बहुप्रतीक्षित अयोध्या में आराध्य भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास के इस पावन अवसर पर शाहपुरा नगर में मुख्य चौराहों पर 2100 दीपक प्रज्वलन कर इस स्वर्णिम अवसर का स्वागत किया तथा सम्मानित उन सभी हजारों लाखों कारसेवकों एवं मंदिर निर्माण में प्रयासरत्त सभी भक्तों का आभार प्रकट करते हुए इस महायज्ञ में अपने जीवन की आहुति देने वाले कारसेवकों को नमन किया तथा कोरोना के चलते सभी जगह कार्यक्रम को प्रशासनिक निर्देशानुसार संपन्न कराया। कार्यक्रम में मठ मंदिर प्रमुख राजेन्द्र वैष्णव ,बजरंग दल सहजिला संयोजक धनराज वैष्णव ,प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सेन, गोविंद कुम्हार, श्री राम ,आशीष, नरेश व्यास ,कन्हैया लाल, राजेन्द्र, पवन ,बाबू ,अरविंद ,विकास एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सानंद संपन्न कराया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।