शाहपुरा राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता: छात्र छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया

0
117

संवादाता शाहपुरा. शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा तरणताल पर चल रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 17 वर्ष के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक जीते जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमलेश मीणा अनिल बघेरवाल ने बताया किछात्रा 17 वर्ष में 100 मीटर बेस्ट स्टॉक में सानवी कुमावत जयपुर गोल्ड सूर्या राणावत उदयपुर सिल्वर किरण आचार्य भीलवाड़ा कांस्य पदक गीता 200 मीटर बटरफ्लाई में सिद्धि सर्वा अजमेर गोल्ड मेडल मनस्वी सुखवाल उदयपुर सिल्वर मेडल प्रांजल शर्मा जयपुर ने कांस्य पदक जीता
17 वर्षीय छात्रों में 200 मीटर यूके लानी उदयपुर गोल्ड मेडल मयंक ढाका सीकर सिल्वर मेडल दक्ष भौआ भीलवाड़ा कांस्य पदक जीता 200 मीटर बटरफ्लाई युग उदयपुर गोल्ड गुप्ता जयपुर सिल्वर मयंक ढाका सीकर कांस्य पदक जीता
200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक मोहम्मद अनस सीकर गोल्ड अभिनंदन खंडेलवाल जयपुर सिल्वर पदक पर्व पालीवाल उदयपुर ब्रांच मेडल प्राप्त किया 100 मीटर बटरफ्लाई मंथन चौधरी सीकर गोल्ड कृष्णा दिव्य सिंह जयपुर सिल्वर मयंक ढाका सीकर कांस्य पदक 100 मीटर फ्रीस्टाइल लकी अली खान सीकर गोल्ड कुणाल फौजदार सीकर सिल्वर पदक आचार्य भीलवाड़ा कांस्य पदक 800 मीटर फ्रीस्टाइल आदित्य बृजेश जयपुर गोल्ड मेडल सोम्य उदयपुरसिल्वर पदक पर्व पालीवाल कांस्य पदक पर विजेता रहे
100 मीटर बटरफ्लाई हरिका अलग जयपुर गोल्ड रिद्धि शर्मा अजमेर सिल्वर मनस्वी सुखवाल उदयपुर कांस्य पदक 200 मीटर ब्रेक स्टॉप एंजेल सुखवाल उदयपुर गोल्ड अनुष्का लक्ष्कार भीलवाड़ा सिल्वर नव्या कौशिक जयपुर कांस्य पदक जीता 100 मीटर फ्रीस्टाइल योग्य सिंह जोधपुर गोल्ड शक्ति गोयल राजसमंद सिल्वर मनस्वी सुखवाल उदयपुर कांस्य पदक 200 मीटर 4V शर्मा उदयपुर गोल्ड तनी अजमेर सिल्वर एवं कोटा ने कांस्य पदक जीता

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।