संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे का सेटेलाइट चिकित्सालय उर्फ जिला चिकित्सालय को जांच दल ने इस वर्ष का भारत का श्रेष्ठ चिकित्सालय घोषित करते हुए वेटरनरी सफाई एवं व्यवस्था के मानकों के आधार पर 93 -94 पर्सेंट अंक प्रदान कीये
जानकारी के अनुसार डॉक्टर अशोक जैन एवं ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि शाहपुरा चिकित्सालय को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से एनक्युएएस लक्ष्य का प्रमाण पत्र दिया गया राष्ट्रीय स्तर की लक्ष्य असेसमेंट की नेशनल दल के डॉ मीनाक्षी एवं तृप्ति नंदा के नेतृत्व में 13 एवं 14 जून को चिकित्सालय का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें लेबर रूम ऑपरेशन थिएटर आउटडोर एक्स-रे विभाग निशुल्क जांच एवं दवा वितरण केंद्र ब्लड बैंक कोरोना वार्ड सहित सभी का निरीक्षण किया पर्दे एवं सफाई व्यवस्थाएं देखी और निजी चिकित्सालय से श्रेष्ठ बताया एवं शाहपुरा में हर वर्ष 300 से 500 सफल प्रसूति को आधार मानते हुए 93-94 प्रतिशत अंक प्रदान किए इन सब व्यवस्थाओं का श्रेय डॉक्टर अशोक जैन डॉक्टर श्रद्धा जैन ओम प्रकाश शर्मा नवीन जैन सुभद्रा मंजुल शर्मा पुष्पा बेरवा तरुण जीनगर रशीदा बेगम रेणु धाकड़ चंचल चावला ममता वैष्णव लीला आदि चिकित्सालय स्टॉप को दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।