अमर शहीद क्रांतिकारी बारहठ बंधुओं को शाहपुरा वासियों ने दी श्रद्धांजलि

0
491

संवाददाता भीलवाड़ा। देश के ख्यातनाम क्रांतिकारी अमर शहीद बारहठ बंधुओं द्वारा दिल्ली के चांदनी चौक में भारत के वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंककर अंग्रेजी साम्राज्य को सीधी चुनौती देने की हिम्मत करके शाहपुरा का नाम हिंदुस्तान के स्वतंत्रता संग्राम इतिहास में अजर अमर कर दिया था। वीरता के इस कृत्य की स्मृति में श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले शहीद मेले के स्थान पर सिर्फ पुष्पांजली का आयोजन किया गया।त्रिमूर्ति स्मारक पर श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति के संयोजक कैलाश चंद्र व्यास, अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा,सचिव स्वराज सिंह शेखावत पूर्व पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हरमल रेबारी कवि डॉ कैलाश मंडेला की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी गयी।श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बारहठ उद्यान में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर हरमल रेबारी की अध्यक्षता में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया।अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक की मौजूदगी में कॉलेज व त्रिमूर्ति स्मारक पर बारहठ परिवार को श्रद्धांजलि दी गई।राष्ट्रीय संग्रहालय बारहठ हवेली को दिन भर आमजन के दर्शनार्थ निशुल्क खोला गया। प्रधान माया जाट,समाजसेवी सीताराम जाट का श्री प्रताप सिंह बारहठ स्मृति संस्थान के कैलाश जाड़ावत,शंकर लाल जोशी ने बारहठ बंधुओं की तस्वीर भेंट करके अभिनंदन किया। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक त्रिमूर्ति स्मारक पर विभिन्न संगठनों द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर जमादार पुष्पेंद्र घुसर,कालू लाल घुसर,गंगा सागर, आलेश सुवालका, सांवर कुमावत, विष्णु गुर्जर, सुरेश तेली,परमेश्वर कुमावत मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।