गोकुल लाल असावा का कार्यक्षेत्र रहा शाहपुरा रियासत

0
2754

संवाददाता भीलवाड़ा। भारत की स्वतंत्रता में दिया गया योगदान तथा इसके बाद संयुक्त राजस्थान के एकीकरण तक स्वतंत्रता सेनानी गोकुल लाल असावा का शाहपुरा रियासत उनका कार्यक्षेत्र रहा है सन 1950 के बाद उन्होंने अपना निवास अजमेर जयपुर कर लिया अच्छा वाक्य कृतित्व एवं व्यक्तित्व से संबंधित उक्त वर्षों का दुर्लभ साहित्य पत्र एवं छायाचित्र जैसी वसीयत पंडित लादुराम व्यास समितियों सेवा संस्थान के कैलाश चंद्र व्यास के पास सुरक्षित रखी हुई थी जिनको दिवंगत गोकुल लाल असावा के परिजनों की मांग के अनुसार आज कैलाश चंद्र व्यास ने उनकी पुत्रवधू प्रीति देवी पत्नी अमिता सभा जयपुर से सम्मान पूर्वक सपोर्ट सुपुर्द किया।इस मौके पर धर्म प्रकाश, महावीर प्रसाद, चांदमल मूंदड़ा, रामप्रकाश काबरा, कंचन देवी पूर्व पार्षद सोमेश्वर संजय व्यास पार्षद इशाक मोहम्मद पार्षद स्वराज सिंह आदि उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।