शाहपुरा प्रेस सोसायटी की बैठक संपन्न, सदस्यता अभियान के बाद होगा महाधिवेशन

196

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा प्रेस सोसाइटी की बैठक दिल खुशाल बाग स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में शाहपुरा प्रेस सोसायटी अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में संबोधित करते हुए सोसायटी के सचिव सुभाष व्यास ने बताया कि शाहपुरा प्रेस सोसायटी जोकि भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी से सम्बद्ध है की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाना अपेक्षित है अतः बैठक में मौजूद सोसायटी के सदस्यों से राय मशवरा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से शाहपुरा तथा फुलिया कला तथा आसपास के क्षेत्र के नियमित पत्रकारों को सोसाइटी से जोड़ने तथा निर्धारित सदस्यता शुल्क के साथ आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ करने पर सहमति बनी ।बैठक में शाहपुरा एवं क्षेत्र के सभी पत्रकारों के हित में कार्य करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने मीटिंग स्थल से ही जिला कार्यकारिणी के महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार शहजाद खान से फोन पर चर्चा की। शहजाद खान ने सदस्यता अभियान शीघ्र प्रारंभ करके प्रेस सोसाइटी का खुला अधिवेशन करने को लेकर स्थानीय कार्यकारिणी को निर्देशित किया। वही कार्यकारिणी विस्तार को लेकर पर भी चर्चा की गई। बैठक में ओम भास्कर के संवाददाता कमलेश अग्रवाल, दैनिक भास्कर संवाददाता अनुज कांटिया, ग्रामीण दैनिक भास्कर के राजेश शर्मा, हुक्मनामा संवाददाता सुभाष व्यास, रवि शंकर सोनी,मोनू छिपा, दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस प्रह्लाद तेली मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।