शाहपुरा पुलिस थाने पर लगाया अपराधियों से मिली भगत का आरोप।

0
157

शाहपुरा शाहपुरा थाना पुलिस ने बबलू गुर्जर हत्याकांड के आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं शाहपुरा पुलिस ने हत्या आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जाने से शुब्ध होकर शाहपुरा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को ज्ञापन देकर मांग की है कि अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। ज्ञात रहे कि दिनांक 24 जनवरी को 8- 10 व्यक्तियों ने लकड़ियो कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से बबलू पिता सत्यनारायण गुर्जर निवासी सारांस थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा पर हमला कर दिया। हमलावर घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने शाहपुरा जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां से भीलवाड़ा रेफर किया गया भीलवाड़ा में भी इलाज नहीं होने की वजह से गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में इलाज हेतु ले गए।

गीतांजलि हॉस्पिटल में तीन दिन तक इलाज चलने के बाद महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां पर एक फरवरी को घायल बबलू ने दम तोड़ दिया। 24 जनवरी 2024 को माता नारायणी देवी गुर्जर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया। शाहपुरा पुलिस थाने के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि हत्या आरोपी सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा समाज आंदोलन कर सकता है। लोगों ने बताया कि एक रिपोर्ट पूर्व में 2 फरवरी को भी पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंप कर मांग की गई थी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। ऐसे में आज पुन: पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि हत्यारोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए ।
शाहपुर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक बालपचारि को डिटेन किया है। शेष अन्य सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।