शाहपुरा पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक संपन्न

0
165

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की साधारण सभा की बैठक पानी बिजली और सड़क की समस्या एवं निदान के साथ संपन्न हुई जानकारी के अनुसार विकास अधिकारी गौरव बुडानिया ने बताया कि 6 माह पूर्व14 अक्टूबर को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई थी जिसके सभी प्रस्तावित कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गए सरकार के निर्देशानुसार साधारण सभा की बैठक की कार्यवाही आज बुधवार पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता प्रधान माया जाट एवं कार्यकारी विकास अधिकारी सहायक कलेक्टर गौरव बुडानिया एवं ब्लॉक स्तर के सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचों की उपस्थिति में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई बैठक में गांवों को सड़कों से जोड़ने का मुद्दा छाया रहा एवं पानी की समस्या के निदान बताए गए बिजली विभाग द्वारा आबादी एवं घरों के ऊपर से निकल रही लाइन एवं खंबे को हटाने के लिए आधा खर्चा विभाग द्वारा एवं आधा खर्चा सरकारी उठाने को लेकर सहमति हुई.

भोजपुर लुलास में 3 खंभों पोल की मांग उठी जिससे 17 गांव को सुगमता से बिजली उपलब्ध होगी सार्वजनिक निर्माण विभाग मिडोलीया गीरडिया, रघुनाथपुरा भीमनगर ढिकोला आदि गांव में डीएमटी फंड से सड़क बनाने की मांग उठी शिक्षा विभाग चिकित्सा विभाग कृषि विभाग द्वारा भी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर प्रधान माया जाट उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा एवं राजकेश मीणा विकास अधिकारी गौरव बुडानिया तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ सहायक अभियंता धर्मराज बेरवा पुखा राम चौधरी कोमल छिपा रज्जाक सरपंच भागचंद चाड़ा गोपाल धाकड़ ओम प्रकाश वैष्णव गोपाल बेरवा आशा खटीक भंवर कंवर राठौड़ कालू जाट निंबाराम भील शायर गुर्जर देबी लाल गुर्जर पंचायत समिति सदस्य शंकर गुर्जर भवर बलाई,सूरजकरण जाट, यशोदा गुर्जर सांवर लाल गुर्जर रामधन जाट, अंजलि गुर्जर कालू लाल गुर्जर सहित पंचायत समिति क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।