शाहपुरा के अधिकारियों ने आक्रोशित ग्राम वासियों की समस्या का समाधान किया

0
148

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा के उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार एवं बिजली विभाग के धर्मराज बैरवा ने आक्रोशित ग्राम वासियों की समस्या का समाधान करते हुए मानवता दिखाइए जानकारी के अनुसार सुरली कल्याणपुरा गांव में मंगलवार रात्रि को ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से पूरा गांव अंधेरे में रहा और आज दिन भर भी विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामवासी आक्रोशित हो गए और लामबंद होकर शाहपुरा पहुंचे ग्राम वासियों का आरोप था कि आए दिन ट्रांसफार्मर जल जाते हैं और पूरा गांव अंधेरे में रहता है बीती मंगलवार की रात को ट्रांसफार्मर जलने से पूरा गांव अंधेरे में हो गया एवं अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन लगाने पर किसी ने फोन नहीं उठाया आक्रोशित होकर ग्रामवासी शाहपुरा पहुंचे एवं विभाग से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश हुए जहां उपखंड अधिकारी एवं बिजली विभाग के धर्मराज बेरवा ने ग्रामीणों की समस्या को वाजिब मानते हुए 25 किलो वाट का बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश प्रदान किए एवं ग्रामीणों को समझाइश की उचित कार्रवाई होने पर ग्राम वासियों ने राहत की सांस लेते हुए अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।