शाहपुरा विधायक द्वारा नामदेव समाज की बेटी का अपमान समाज आहत

0
103

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा विधायक द्वारा 22 दिसंबर को सार्वजनिक रूप से सुश्री नेहा छीपा उपखंड अधिकारी बनेड़ा से अनैतिक भाषा का उपयोग करने को लेकर नामदेव छीपा समाज एवं नामदेव छीपा समाज सेवा समिति एवं श्री नामदेव छिपा जिला हितकारी संस्थान एवं नामदेव युवा संगठन जैसे सामाजिक संगठन ने मुख्यमंत्री भजनलाल को कलेक्टर टीकमचंद बोहर के माध्यम से ज्ञापन सोपा और अपना विरोध दर्ज कराया जानकारी के अनुसार जापान में बताया गया कि राजस्थान के शाहपुरा विधान सभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक लालाराम बैरवा द्वारा दिनांक 23 दिसंबर23 शनिवार को रायला में विकसित भारत संकलप यात्रा के आयोजन में बनेडा उपखंड अधिकारी सुश्री नेहा छीपा को अनैतिक भाषा का उपयोग करते हुए धमकी भरे लहजे में फटकार लगाई । जिसको विडियो सोशल मिडिया वायरल हुआ श्री नामदेव छीपा समाज की बेटी सुश्री नेहा छीपा से जिस तरह से अभद्रता की है। उससे लगता है, अभद्र भाषी विधायक महोदय किस कदर सत्ता के नशे में मगुरूर है ! एक जनप्रतिनिधि द्वारा एक महिला प्रशासनिकअधिकारी से सार्वजनिक स्थल पर इस तरह अभद्र वार्ता करना, धमकाना उचित नहीं है । जबकि संवैधनिक नियमानुसार कार्रवाई की अपनी बात रख रही थी, इसके बावजूद इस तरह की धमकी
देना उचित नहीं है श्री नामदेव समाज की बेटी का अपमान हुआ है जिसे पुरा समाज आहत हुआ है। इस विषय को शीघ्र अपने संज्ञान में लेकर विधायक महोदय कोउचित मार्गदर्शन देंवे तथा विधायक महोदय सार्वजनिक रूप से माफी मांगेने की मांग रखी इस मौके परउदय लाल चिचोदिया, रामनारायण नरबाण, पीयूष अंछारा, बंशीलाल बालमुकुंद मुल्तानी, गोपाल नरबाण, दीपक, विष्णु संतोष बाकलीवाल, सुनील भेरुलाल बघेरवाल, रमेश टेलर, प्रमोद अमरवाल,शिव छीपा, दिनेश टेलर, राजेश धूमस, चन्द्र प्रकाश छीपा आदि आदि समाज जन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।