शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शनिवार को कैबिनेट की बैठक में भजन लाल सरकार ने शाहपुरा जिले को हटाने का फैसला दिया इसके विरोध में शाहपुरा बाजार बंद रहे जानकारी के अनुसार शाहपुरा को जिले का दर्जा समाप्त करने के पश्चात शाहपुरा की जनता त्रिमूर्ति चौराहे पर लामबंद होकर विधायक एवं भजनलाल सरकार के विरोध में नारे लगाए एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा की मांग की एवं जिले को हटाने का विरोध किया रविवार को सुबह से ही बाजार स्वेचछीक रूप से बंद रहे बिड़ला काम्प्लेक्स में खुली दुकानों को बंद कर दिया गया शाम को पुलिस एवं प्रशासन से धरने की अनुमति मांगी गई लेकिन उसे स्वीकृत कर दिया गया सोमवार को पैदल मार्च कर ज्ञापन दिया जाएगा।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।