शाहपुरा लिजेण्डस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
194

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा प्रताप सिंह बारेठ कॉलेज मैदान में शाहपुरा लीजेंड क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ मेंटिंग पर खेले गए मैच में रेड का मुकाबला ब्लू से हुआ जिसमें रेड ने अंतिम ओवर में मैच जीता दूसरे मैच में रेड का मुकाबला येलो से हुआ जिसमें रेड विजेता रहा
जानकारी के अनुसार रविशंकर सोनी ने बताया कि कॉलेज मैदान में शाहपुरा के सन 2000 से पूर्व के क्रिकेट खिलाड़ियों की तीन टीम बनाकर लिग पद्धति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी रामेश्वर लाल सोलंकी ने घोषणा कर किया मुख्य अतिथि राजकुमार बेरवा दिलीप गुर्जर कन्हैया लाल पुरोहित एवं बुजुर्ग खिलाड़ी रहे मंच का संचालन वेद प्रकाश सुथार ने किया अजय सिंह गहलोत ओम प्रकाश कोहली के सहयोग की टीमों का निर्माण हुआ कॉलेज मैदान पर आज पहले मैच में रेड और ब्लू के बीच मुकाबला रहा जिसमें रेड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ ब्लु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए जिसमें हेमंत ने 15, विशाल 3, कप्तान ओम प्रकाश कोहली ने7, गोपाल अजमेरा 8, पार्षद राजेश खटीक 0 नरेश सैनी ने 24 अजय सेन ने 6 रन बनाए इरफान और नेटवर् ने दो-दो विकेट लिए एवं आनंद ने एक विकेट लिया जिसके जवाब में रेड टीम ने 11.3 ओवर में मैंच जीत लिया अभिषेक ने 37 रन बनाए इरफान ने 5संजय सर्वो ने 4 मनीष गुर्जर ने 2राधाकिशन ने 5 नटवर शर्मा ने 2विपिन गौड नाबाद 1 रन आनंद सिंह नाबाद 9 रन बनाए और मैच मैंअपनी विजय प्राप्त की अमर सिंह गोपाल अजमेरा ने 2-2विकेट लिए और 2 रन आउट हुए

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।