वानर की दुर्घटना में मौत शाहपुरा हिंदू जागरण मंच ने निकाली शव यात्रा

0
246

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय संस्कृति के पर्याय बने हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ ने राम रावण युद्ध में श्रीराम का साथ देने वाले एवं हनुमान जी का पर्याय माने जाने वाले वानर कि आज दोपहर को नई आबादी क्षेत्र में वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ एवं कस्बे वासियों ने वानर राज को सम्मान के साथ शव यात्रा निकाली उदय भान गेट से बेगू चौराया बस स्टैंड रामनिवास धाम सब्जी मंडी त्रिमूर्ति चौराहा सदर बाजार बालाजी छतरी होते हुए मोक्ष धाम बंदर की शव यात्रा निकाली गई शाहपुरा कस्बे वासियों ने जगह जगह हनुमान जी के अंश वनराज को नारियल अगरबत्तीफूल माला गुलाब की पंखुड़ियां और प्रणाम कर अंतिम श्रद्धांजलि दी
मोक्ष धाम में विधिवत नारियल एवं चंदन की लकड़ी से मंत्रोचार के साथ अंतिम अग्निसंस्कार किया गया गौरतलब है कि 1 महीने में शाहपुरा कस्बे में दूसरे बंदर की मौत है और हिंदू जागरण मंच ने विधिवत शव यात्रा एवं अंतिम संस्कार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।