शाहपुरा बालिकाओं ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

0
178

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की छात्राओं ने विवेक टेक्नो स्कूल, नागौर के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय क्लस्टर लेवल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, शाहपुरा की टीम ने कांस्य पदक जीता । जानकारी के अनुसार नरेश पाल धाभाई ने बताया की वालीबॉल प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रही मॉडल स्कूल की टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम कोच प्रकाश चंद्र के अनुसार प्रतियोगिता में सिया कायमखानी, प्रिंसी, तनिष्का, शिवांशी, आदिति लक्षकार, दर्शिका और खुशी राठौड़ के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन रहा संस्था के कार्यवाहक संस्था प्रधान राजेश कुमार धाकड़ ने बताया की इस प्रतियोगिता में ये उपलब्धि अर्जित करने वाली राजस्थान की एकमात्र मॉडल स्कूल है और विद्यालय अपने टीम के प्रदर्शन पर गौरांवित है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।