अवैध खनन के विरूध शाहपुरा जिला पुलिस की कार्यवाहीवी

0
211

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राजस्थान सरकार द्वारा अवैध खनन रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान को लेकर शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल शाहपुरा के निर्देशन में शाहपुरा जिला पुलिस,राजस्व एवं खान विभाग की सयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कोटडी थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरूध प्रभावी कार्यवाही की गई।अवैध गारनेट माईनिंग प्रोन ऐरिया उदलियास, हरपुरा,सरसडी गाडरीखेडा झाडौल आदि क्षेत्रो में अलग अलग स्थानो पर दंबीस देते हुये कार्यवाही की गई । गारनेट से परेटिंग व वाशिंग के 3 कारखाने सीज करने केसाथ ही 4 जेसीबी,13 ट्रैक्टर मय 09 ट्रोलीयां 09 सेपरेटर मशीन, 04 चलानियां 02 लेबलिंग मशीन,01 एल्टीनेटर एवं 570 टन मिक्स गारनेट व 10 टन शुद्ध गारनेट जप्त किया गया । खान विभाग द्वारा पृथक से प्रकरण दर्ज किये गये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।