शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा सैटेलाइट जिला चिकित्सालय150 बेड का एकमात्र चिकित्सालय डॉक्टर के अभाव में शाहपुरा जिले के क्षेत्र वासी परेशान हैं एवं अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है आज गुरुवार को 1 घंटे के लिए हॉस्पिटल में कंप्यूटर बंद हो गए एवं मरीजों की कतार लग गई आधे से ऊपर मरीज बिना चिकित्सा करवाये चले गए बाद में ऑफलाइन पर्ची का वितरण किया गया।जानकारी के अनुसार शाहपुरा सैटेलाइट जिला चिकित्सालय मैं लगभग एक दशक से चिकित्सकों का अभाव है तीन दर्जन डॉक्टर की पोस्ट शाहपुरा जिला चिकित्सालय में है लेकिन एक दर्जन भी चिकित्सक जिला चिकित्सालय में नहीं है.
वर्तमान मैं शाहपुरा चिकित्सालय में डॉक्टर अशोक जैन डॉक्टर श्रद्धा जैन डॉ अभय धाकड़ डॉक्टर हीरापाल मीणा डॉक्टर बालकिशन डॉ अमित गुप्ता डॉ सज्जन सिंह डॉक्टर रामावतार साहू डॉक्टर दुर्गा लाल मीणा डॉक्टर गौरव लड्ढा जिला चिकित्सालय में डॉक्टर की पोस्ट पर है जिसमें से एक डॉक्टर साहब सीट पर ही नहीं बैठते एक डॉक्टर साहब छुट्टी पर है नए आए डॉक्टर तो मोबाइल में लगे रहते हैं मरीज भी आते हैं तुमको वह नहीं देखते शाहपुरा कस्बे के लगभग 50 हजार नागरिक एवं आसपास के क्षेत्र के लाखों व्यक्ति शाहपुरा जिला चिकित्सालय पर अपने स्वास्थ्य को लेकर शाहपुरा चिकित्सालय पर आधारित है यहां पर निजी अस्पताल नहीं है दो छोटी डिस्पेंसरी अपने अच्छे इलाज के लिए जानी जाती है चार-पांच झोलाछाप डिस्पेंसरी भी है बाकी मोहल्ले में गांव में मेडिकल खुले हुए कंपाउंडर डॉक्टर हैं जो घर-घर जाकर इलाज करते हैं और मनमाने पैसे वसूलते हैं.
राज्य एवं भारत सरकार का नियम है सबको स्वास्थ्य का अधिकार है लेकिन शाहपुरा में नियम लागू नहीं होता 10 डॉक्टर में से 5 डॉक्टर ही काम कर रहे हैं बाकी आराम करते हैं और यह सबको मालूम है शाहपुरा जिला बनने के पश्चात हॉस्पिटल की हालत ज्यादा खराब हो गई है यहां पर आम व्यावहारिक बीमारियों का इलाज होता है यहां पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर का अभाव है सोनोग्राफी मशीन एक दशक से ऑपरेटर के अभाव में बंद पड़ी हुई है शाहपुरा के मुख्य दलों के राजनेता एवं बड़े बड़े अधिकारी नहीं चाहते की शाहपुरा वासियों को उत्तम स्वास्थ्य का लाभ मिले निरोगी रहे सरकार की जनकल्याणकारी योजना आमजन तक पहुंचे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।