ई फाईलिंग में टॉप – 10 में शाहपुरा जिला कलेक्टर शेखावत गुड गवेर्नेंस

0
113

महावीर मीणा- शाहपुरा राजथान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुड गवेर्नेंस के लिए कदम उठाते हुए जिला कलेक्टरों का ग्रीन येलो रेड कार्ड जारी किया है पहले चरण में 7 मई को ई फाईलिंग सिस्टम में प्रदेश के 47 जिला कलेक्टरों कि रेकिंग जारी की है जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार टॉप 10 जिलो में पहली बार बने 7 जिलों सलुम्बर ,शाहपुरा,ब्यावर ,केकड़ी ,सांचौर गंगापुर सिटी और खैरथल तिजारा शामिल इनमें से 3 जिले सलुम्बर शाहपुरा ,और सांचौर लगातार टॉप प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर है राज्य में शाहपुरा के जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत 21 मिनट में फ़ाइल निपटा कर दूसरे नम्बर के गुड गवेर्नेंस बन गए है ई फाईलिंग में राज्य सरकार ने प्रदेश के 47 कलेक्टरों की सूची में 15 जिला कलक्टरों को ग्रीन कार्ड की सूची में शामिल किया गया।जिसमे शाहपुरा जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत को टॉप 10 की सूची में राज्य में दूसरे स्थान पर है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।