शाहपुरा जिला कलेक्टर ने चम्बल पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया।

0
125

महावीर मीणा- शाहपुरा शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ग्रीष्म काल में पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण करने हेतु ब्लॉक शाहपुरा में चंबल परियोजना के शाहपुरा पम्प हाउस का निरीक्षण किया। जिसमें बच्छखेड़ा स्वच्छ जलाशय,कनेच्छन कला स्वच्छ जलाशय एवं विभिन्न् उच्च जलाशयों को भरने के लिए लगे हुए पम्पिंग मशीनरी का निरीक्षण किया।अधिशाषी अभियंता को ग्रीष्म काल में पम्पिंग मशीनरी के प्रभावी संचालन एवं संधारण हेतु आवश्यक नियमित रखरखाव समय-समय पर करने के निर्देश दिये ।ताकि ग्रीष्म काल में किसी भी प्रकार से जलापूर्ति में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।
इसके उपरांत जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत कादीसहना के ग्राम कादीसहना एवं ग्राम पंचायत हुकमपुरा के ग्राम राजपुरा में पेयजल सप्लाई चेक की गई जिसमें पानी पर्याप्त दबाव से आ रहा था। परंतु कुछ घरों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत लगे हुए एफ एस टी सी स्टैंड हटाने के कारण पेयजल व्यर्थ हो रहा था। जिसके लिए ग्रामवासियों को समझाया गया कि पेयजल व्यर्थ ना करें भविष्य में ऐसा करने पर जल संबंध विच्छेद करने की कार्यवाही की जायेगी तथा सप्लाई के दौरान अवैध बूस्टर नही लगाने बाबत् भी ग्रामवासियों को अवगत करवाया गया। भविष्य में पेयजल व्यर्थ करने एवं अवैध बूस्टर लगाने वाले घरेलू जल समंधों वाले घरों पर आवश्यक कार्यवाही जैसे जल सम्बंध विच्छेद, अवैध बूस्टर जब्त एवं जुर्माने से सम्बंधित कार्यवाही हेतु संबंधित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ग्राम विकास अधिकारी, विकास अधिकारी, जलदाय विभाग को भी निर्देशित किया गया।इसके अलावा जिला कलेक्टर द्वारा अधिशाषी अभियंता को अन्य ग्रामों में भी पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से करने एवं ग्रामों में शेष रहे कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने बाबत् निर्देश प्रदान किए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।