शाहपुरा के पार्षद पहुंचे पीसीसी, शांतिलाल धारीवाल से की शिकायत

176

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के नगर पालिका चुनाव में जीते हुए कांग्रेस के पार्षदों ने जयपुर स्थित पीसीसी कार्यालय पर नगर पालिका द्वारा किए जा रहे भेदभाव को लेकर शांतिलाल धारीवाल से कठोर शब्दों में निंदा के साथ शिकायत की जानकारी के अनुसार शाहपुरा के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनता के चुने हुए पार्षदों ने पीसीसी में अपनी बात जोर से रखते हुए शांतिलाल धारीवाल के सामने उग्रता पूर्वक कठोर शब्दों में शाहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत करते हुए कहा कि कांग्रेस समर्थित जनता को पट्टे वितरण करने में कोताही बरती जा रही है एवं कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो में भेदभाव करते हुए विकास कार्य में नगर अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोक लगाए हुए हैं और विकास कार्य नहीं होने दे रहे हैं जबकि राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है सारे मंत्री कांग्रेस के पास है लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं कार्य नहीं हो पा रहा है कठोर शब्दों में निंदा की गई शांतिलाल धारीवाल ने एवं जन सुनवाई कर रहे अधिकारी कर्मचारियों ने सुनी जयपुर पीसीसी में शाहपुरा कांग्रेस पार्टी की पैरवी करने पहुंचे संदीप जीनगर पार्षद हमीद खान कायमखानी पार्षद सद्दीक पठान पार्षद मुबारिक हुसैन सुनील मिश्रा मदन सर्वा आदि ने कठोर शब्दों में नगर पालिका द्वारा किया जाए सौतेले व्यवहार की कठोर शब्दों में शिकायत की

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं