दूसरे दिन भी शाहपुरा बंद बाजार सुनसान विधायक एवं राजस्व मंत्री की शव यात्रा के साथ लगे मुर्दाबाद के नारे

0
163

शाहपुरा जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र मे शुक्रवार शाम शाहपुरा को जिला बनाने की मुहर लगने के पश्चात क्षेत्र के सीमांकन को लेकर जिले वासियों में राजनीतिकरण को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया भाजपा एवं कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं को छोड़कर तीसरी पंक्ति के समर्थकों द्वारा आक्रोशित होकर विरोधाभास प्रकट किया एवं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निश्चय किया शनिवार को शाहपुरा संघर्ष समिति के आह्वान पर बाजार स्वैच्छिक रूप से बंद रहे एवं मुख्य सड़क पर रास्ता भी रोका गया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुरा जिला शाहपुरा विधायक द्वारा बनने का दावा किया गया एवं कांग्रेश की सरकार एवं राजस्व मंत्री के इशारे पर राजनीतिकरण कर सीमांकन में भेदभाव कर शाहपुरा जिलेकी स्थिति को गरीबी जिला करार दिया गया.

वहीं कांग्रेस समर्थकों द्वारा आरोपों को बेबुनियाद बताया एंव शाहपुरा जिले के आंदोलन विरोध में भाजपा कांग्रेस के प्रथम एवं द्वितीय पंक्ति के क्षेत्र के कद्दावर नेताओ ने भाग नहीं लिया आंदोलन के दूसरे दिन रविवार को शाहपुरा बंद सफल रहा एवं फल सब्जी चाय की दुकानें बंद रही केवल आवश्यक सेवाएं एम मेडिकल स्टोर खोलें गए दोपहर से पूर्व शाहपुरा के सैकड़ों नागरिकों ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल से आक्रोशित होकर शाहपुरा की जनता के साथ विश्वासघात छल एव धोके का आरोप लगाते हुए त्रिमूर्ति चौराहे पर पुतला बनाते हुए विलाप किया एवं शव यात्रा निकाली गई जोकि कस्बे के मुख्य मार्ग त्रिमूर्ति चौराहे से सदर बाजार बालाजी की छतरी होते हुए वापस त्रिमूर्ति चौराहे पर पहुंची जहां पर दोनों पुतले का दहन किया गया एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एम शाहपुरा विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाए और धरना स्थल पर उद्बोधन दिया गया रविवार को पूरे दिन भर बाजार सुनसान रहे एवं व्यापारी द्वारा एवं फल सब्जी चाय के प्रतिष्ठानों बंद रहे.

इस मौके पर हनुमान धाकड़ वेद प्रकाश धाकड़ विमल झवर,रमेश मारू,राजाराम पोरवाल,मोहन गुर्जर, सुरेश गुर्जर,कन्हैया लाल धाकड़ ,सुगन बोहरा,जयंत जीनगर,अमन पोंड्रिक, मिंकु रविदत पोन्डरीक,निखिल जीनगर,अमन पोंड्रिक,विटूल शर्मा, प्रवीण सोनी,देवी गुर्जर,इकबाल भाटी, सत्यनारायण तोलंबिया,पंकज सुगंधी,युवराज सिंह,सदीक पठान,नमन ओझा,अनिल शर्मा, सुनील शर्मा,भेरू बोहरा,राजेंद्र बोहरा,लाला राम बैरवा, रामप्रसाद धाकड़,सुनील मिश्रा,हनुमान धाकड़ ,कैलाश धाकड,दुर्गा लाल कहार,सदीक पठान देवकिशन गाडरी,लादूराम खटीक,निखिल जीनगर,अर्पित कसारा,मोहन रैगर,ओमप्रकाश जाट,दीपेंद्र सोलंकी दुर्गेश वैष्णव अमन व्यास राहुल शर्मा, व्यवसाय एवं आम नागरिकों एवं संघर्ष समिति एवं अभिभाषक संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।