जीवित झाकिया देखने निकले शाहपुरा नगर वासी 

0
104

शाहपुरा जिला मुख्यालय के निजी विद्यालय न्यू मॉडर्न एकेडमी एवं आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय में गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा चंदन दुबे अतिरिक्त जिला क्लेक्टर उत्तम चंद जांगिड़ तहसीलदा कल्पना राठौड़, पुलिस निरीक्षक ,रघुनन्दनसोनी, नगरपालिका अध्यक्ष अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़ , अतिथि रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया अतिथियों द्वारा सभी संजीव झांकियों का अवलोकन किया गया कार्यक्रम को देखने के लिए नगर वासियों की भीड़ उमड़ी मुख्य झांकी में कोटड़ी श्याम, इस्कॉन मंदिर, श्रीनाथ जी, श्री कृष्ण जन्म कालिया देह पर, श्रीकृष्ण नृत्य समुद्र मन्थन, नवाचार में चन्द्रयान की झांकी ,भीष्म पितामह शरसय्या पर, मल्लयुद्ध ,रासलीला , सन्दीपनी आश्रम, सत्यनारायण भगवान, वासुदेव जी यमुना पार करते हुए, नृसिंह अवतार, शिव परिवार, मत्स्य अवतार, वराह अवतार, द्रौपदी चीर हरण, राधा-कृष्ण, नन्द बाबा का घर, कृष्ण सुदामा मिलन, गोवर्धन पर्वत रही,

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।