शाहपुरा सीबीईओ महावीर शर्मा ने संभाला पदभार, कहा ब्लॉक को प्रदेश में लायेगें अव्वल

263

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के सीबीईओ के पद पर षिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है। शर्मा के यहां शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचने पर ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों व शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। बाद में सीबीईओ महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि शाहपुरा ब्लॉक को जिला ही नहीं प्रदेश में विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति में अव्वल लाया जायेगा।सीबीईओ महावीर प्रसाद शर्मा को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर आज ही शाहपुरा में पदस्थापित किया था। वो बामणिया से स्थानांतरित होकर यहां पहुंचे। उन्होंने पदभार संभालते ही शिक्षा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात की।
इससे पूर्व कार्यालय पहुंचने पर उनको विभिन्न संस्था प्रधानों, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों व शिक्षा विभाग के कार्मिकों ने मार्ल्यापण कर व साफा बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया। बाद में सीबीईओ महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कोविड के दौर में शिक्षा विभाग की योजनाओं की क्रियान्विति में उनकी प्राथमिकता है। राज्य सरकार की योजना आओ घर में सीखे व स्माईल 3 प्रोग्राम के तहत शाहपुरा ब्लॉक क्षेत्र की उपलब्धियों में भीलवाड़ा जिला ही नहीं प्रदेश स्तर पर अव्वल आये इसके लिए शाहपुरा क्षेत्र के शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यो, संस्था प्रधानों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार कर इसे पूरा करायेगें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थी कोविड के कारण स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है, ऐसे में उनको उनका हक मिले, ऐसी योजना बनाकर काम किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।