संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा के सकल क्षेत्र में वर्ष में एक बार आने वाला रंगों का त्योहार रंग होली अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम में पंच दिवसीय फूलडोल महोत्सव लगभग 300 सालों से आयोजित होने की की वजह से शाहपुरा में रंगसप्तमी पर रंगों का त्योहार होली का उत्सव मनाया जाता है।
शाहपुरा क्षेत्र के ग्रामीण आंचल में और शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को रंग और गुलाल से आपसी भाईचारे और प्रेम से होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया और शाहपुरा कस्बे के बस स्टैंड त्रिमूर्ति चौराहा पुराना टॉकीज सदर बाजार बालाजी की छतरी भामाशाह की हवेली सिंचाई विभाग कलिंजरी गेट फुलिया गेट तहनाल गेट कुंड गेट उदय भानु गेट नया बाजार कोठार मोहल्ला गांधी पुरी उमेश सागर चौराहे सहित हर गली और मोहल्ले में होली के रंग और गुलाल की धूम मची रही रात्रि से महिलाओं ने शीतला माता पूजन किया और हिंदू समुदाय के घर घर में ओलिय पापड़ी और स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए और परिपाटी परंपरा के अनुसार सभी खाद्य वस्तुओं को विधिवत ठंडी या पुरानी करके खाया गया शाहपुरा के चारभुजा मंदिर के बाहर उत्साह के साथ होली का त्योहार नाचते गाते भगवान के जयकारों के साथ मनाया गया इस मौके पर तहसीलदार नारायण लाल जीनगर नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ विश्व हिंदू परिषद के कैलाश धाकड़ सुरेंद्र, बालूराम धाकड़, धनराज नायक, कन्हैया लाल धाकड़ सहित सैकड़ों नागरिकों ने रंगों का त्योहार रंग और गुलाल के साथ और फूलों की होली खेली।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।