जोधपुर की घटना पर शाहपुरा अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया

0
159

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा अभिभाषक संस्था द्वारा अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में जोधपुर की घटना पर सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत कर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के बिल को तुरंत प्रभाव से लागू करने पर जोर दिया।प्रेस प्रवक्ता राहुल पारीक ने जानकारी दी कि माननीय जोधपुर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री जुगराज सिंह चौहान की निर्मम हत्या कर दी गई इस के संदर्भ में पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई इस कारण न्यायालय परिसर में काम करने वाले अधिवक्ताओं की आत्मरक्षा एवं सम्मान के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना आवश्यक है एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाना आवश्यक है जिससे भविष्य में ऐसे अपराध की पुनरावृति नहीं हो सके।

अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान अधिवक्ता समुदाय द्वारा लंबे समय से राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग निरंतर करता रहा है परंतु राज्य सरकार द्वारा अधिवक्ता समुदाय की मांग की अनदेखी की जा रही है जिससे संपूर्ण अधिवक्ता समुदाय में भारी रोष है राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को शीघ्र अति शीघ्र पास किया जावे इस प्रकार का ज्ञापन आज हम अभिभाषक संस्था के सभी सदस्यों द्वारा माननीय राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया गया यदि भविष्य में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होता है तो अधिवक्ता समुदाय आंदोलन की ओर अग्रसर होगा।इस अवसर पर अधिवक्ता दिनेश व्यास अनिल शर्मा शिवराज कुमावत दीपक पारीक मोहम्मद शरीफ संजय हाडा वीरेंद्र पत्रिया रामप्रसाद जाट आशीष पालीवाल अक्षय राज रेबारी अविनाश जीनगर विजय पाराशर विवेक दाधीच अरविंद सिंह चौहान अंकित शर्मा सोहेल खान कायमखानी आशीष भारद्वाज किशन लाल खटीक नमन ओझा राजेश वर्मा अरविंद सिंह राणावत कमलेश मुंडेतिया कार्यकारिणी सहित संस्था अधिवक्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।