शाहपुरा-शाहपुरा कस्बे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को लेकर अब प्रशासन सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल ने क्षेत्र में बढ़ते कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते से वार्ता की और जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम (प्रशासन) राकेश कुमार शाहपुरा पहुंचे उन्होंने कन्टनमेंट जोन का दौरा कर पॉजिटिव संक्रमितों से जानकारी लेकर हिदायत दी। उन्होंने लोगों को पाबंद किया कि कंटनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही नहीं रुकी तो पुलिस व प्रशासन सख्ती कर कार्रवाई करेगा। उन्होंने मिठाई की दुकान कलिंदरी गेट कुंड गेट पर किराना व्यवसाई सहित चारभुजा मंदिर के पास 5 दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न होने पर उनको सीज किया। इसी प्रकार फुलियागेट के पास कोरोना
पॉजिटिव के कांटेक्ट में आने वाले तीन जनों द्वारा डीएम को संतोषजनक उत्तर न देने पर तीन जनों को उन्होंने पुलिस हिरासत में लेकर जिला मुख्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजने के निर्देश दिये। डीएम के साथ सीएमएचओ डा. मुश्ताक खां, एएसपी विमल सिंह, डिप्टी भगत सिंह सहित स्थानीय पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे। डीएम ने सभी को हिदायत दी कि कोरोना एडवाइजरी का अक्षरश पालन करे, इसका उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इनके साथ उपखंड प्रशासन, चिकित्सा, नगर पालिका व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी साथ रहे। उन्होंने यहां बोर्डिंग हाउस में क्वारंटीन सेंटर का अवलोकन कर उसे दोबारा चालू करने के संदर्भ में अधिकारियों से विचार विमर्श किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।