23 साल तक दुनिया को धोखा देते रहे आफरीदी, हुआ सबसे बड़ा खुलासा

5104
29510

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद आफरीदी की आत्मकथा में उनके जन्म को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। उनका जन्म 1975 में हुआ था और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1980 में नहीं। आफरीदी की आत्मकथा में इस खुलासे का मतलब है कि 1996 में नैरोबी में जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंदों में शतक जड़ा था तो वह 16 साल के नहीं थे।

आफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में लिखा, ‘मैं सिर्फ 19 साल का था, 16 साल का नहीं जैसा कि उन्होंने दावा किया। मेरा जन्म 1975 में हुआ। इसलिए हां, अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी।’ आफरीदी का 19 साल का होने का दावा भ्रम पैदा करने वाला है, क्योंकि अगर वह 1975 में पैदा हुए, तो उनकी उम्र रिकॉर्ड शतक के दौरान 21 साल होनी चाहिए।

अफरीदी इस सीरीज के बाद नैरोबी से वेस्टइंडीज पहुंचे थे। यहां उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंडर-19 सीरीज खेली, जबकि उस समय वह अंडर-19 खिलाड़ी नहीं थे। अफरीदी को संन्यास लिए हुए लम्बा अरसा हो गया है, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के इस सत्र में उन्होंने मुल्तान सुल्तांस के लिए 8 मैच खेले और 10 विकेट लिए। उनकी आत्मकथा के हिसाब से देखा जाए तो उन्होंने 43 या 44 की उम्र में ऐसा प्रदर्शन किया।

अब सवाल यह है कि आफरीदी ने अपनी उम्र को लेकर पूरे करियर के दौरान चुप्पी क्यों साध रखी थी। उन्होंने अपनी सही उम्र का खुलासा खुद कर दिया है, तो क्या आईसीसी इस संबंध में कोई फैसला लेगी? उन्होंने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस पूर्व कप्तान ने अपनी किताब में पूर्व दिग्गज गेंदबाजी वकार यूनिस को भी निशाना बनाया।

40 या 41 की उम्र में खेला आखिरी टी-20
‘गेम चेंजर’ के मुताबिक- अफरीदी का जन्म 1975 में हुआ। जब उन्होंने 2010 में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी तब वह 34 या 35 वर्ष के थे। 4 साल बाद उन्होंने इस प्रारूप में वापसी की तो उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट खेला। जब उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था, तब वह 36 वर्ष के नहीं बल्कि 40 या 41 साल के थे।

ये भी पढ़ें:
‘Birthday Bumps’ ने ली युवक की जान, यह एक हमला है जश्न मनाने का तरीका नहीं, Video देखें
ये चट्टान देता है बड़े-बड़े अंडे, जमीन पर गिरते ही घर ले जाते हैं लोग, देखें हैरान कर देने वाला Video
अनचाहे गर्भ को 1 साल तक रोक सकती है यह वजाइनल रिंग, ऐसे करें इस्तेमाल
भगवान से प्रार्थना करते वक्त ये होते आपको 4 फायदे
43 साल बाद ‘फानी’ जैसे तूफान ने दी भारत में दस्तक, सैटेलाइट से जारी हुआ Video देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here